भारी मात्रा में अवैध शराब सहित व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 06:46 PM (IST)

तारागढ़/पठानकोट (शारदा): आए दिन तारागढ़ पुलिस अवैध शराब का धंधा करने वालों का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है जिसके चलते तारागढ़ पुलिस पूरे जिले में सुर्खियों में है। तारागढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को 60,000 मि.ली. अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि पठानकोट एस.पी के दिशा निर्देशों अनुसार नशा तस्करों और सामाजिक बुराइयां फैलाने वाले लोगों पर तंज करने के लिए चलाएगी मुहिम के तहत उनकी पुलिस गेस्ट के दौरान जब साबचक नारायणपुर के पास पहुंची तो किसी गुप्त चलने उनको सूचना दी कि पड़ोस में गांव दर्शन पर का एक व्यक्ति बाहर से अवैध शराब लाकर गांव में शराब बेचने का धंधा करता है। अगर उसके घर पर रेट किया जाए तो पुलिस को भारी मात्रा में शराब मिल सकती है।
गुप्तचर की सूचना के आधार पर जब पुलिस ने बताएं स्थान पर रेड किया। तो पुलिस को देखकर व्यक्ति शराब के भरे दो कैन छोड़कर भागने लगा लेकिन पुलिस की टीम के सहयोग से व्यक्ति को पकड़ कर अवैध शराब को कब्जे में लिया। जांच के बाद पुलिस ने जीवन सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी दर्शोपुर पर 60000 एमएल (80 बोतलें) अवैध शराब रखकर बेचने के जुर्म में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here