जबरन फीस वसूल रहे निजी स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 12:34 PM (IST)

चंडीगढ़(रमेश हांडा): कोरोना काल में लॉकडाऊन के चलते बिना ऑनलाइन क्लास लगाए जबरन फीस और अन्य फंड्स वसूल रहे निजी स्कूल संचालकों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है या मान्यता भी रद्द की जा सकती है। यह बात पंजाब सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में स्कूल फीस के एक मामले में एफिडैविट दाखिल कर कही है। 

पंजाब सैकेंडरी एजुकेशन डायरैक्टर सुखजीत पाल सिंह ने एफिडैविट में बताया कि याचिकाकर्ता अभिभावकों ने एप्लीकेशन के साथ फीस वसूले जाने के जो सबूत लगाए हैं वह हाईकोर्ट की ओर से 1 अक्तूबर और अन्य मौकों पर दिए आदेशों व सरकार के दिशा-निर्देशों के खिलाफ हैं। एप्लीकेशन में बताया गया कि हाईकोर्ट व सरकार के आदेशों के विपरीत फीस नहीं देने वाले स्टूडैंट्स का नाम काटा जा रहा है या ऑनलाइन क्लास से बाहर किया जा रहा है। पेरैंट्स की ओर से एडवोकेट चरणपाल सिंह बागड़ी के अनुसार सरकार ने कोर्ट को बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को संबंधित स्कूलों की लिस्ट भेजी जा चुकी है, जिन्हें 3 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट सबमिट किए जाने को कहा है। रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।  निजी स्कूल संचालकों को दो सप्ताह के बीच बैलेंसशीट सी.ए. से ऑडिट करवाकर दाखिल करने को कहा गया था। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News