Punjab:पंचायत चुनावों की तैयारी जारी , चुनाव आयोग ने जिलों को जारी किये आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 03:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में पंचायती, नगर परिषद और जिला परिषद चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में उपायुक्तों को पत्र लिखकर मतदाताओं की सूची तैयार करने का आदेश दिया गया है। पंचायतों का कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो गया, जिसके बाद सभी उपायुक्तों को पंचायतों का प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया, लेकिन इसी बीच लोकसभा चुनाव आ गये हैं।

पंजाब में कुल 13241 पंचायतें हैं, जबकि 153 ब्लॉक परिषद और 23 जिला परिषद हैं। पिछले साल पंजाब सरकार ने 11 अगस्त 2023 को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पंचायतों को भंग कर दिया था, जिसके चलते ज्यादातर सरपंच इसके विरोध में आ गए थे। उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले सरकार उन्हें हटाकर उनका हक छीन रही है। ये चुनाव विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होंगे, जिसके चलते सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News