पंजाब सरकार पर बढ़ा वैट कम करने का दबाव, कैबिनेट बैठक में लिया जा सकता है फैसला
punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 03:25 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने और पंजाब के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में वैट दरों को कम किए जाने के कारण पंजाब में तेल कीमतें इनके मुकाबले 10 से 13 रुपए अधिक हो गई हैं। इसके साथ पंजाब सरकार पर भी पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट दरों कम कर लोगों को राहत देने का दबाव बढ़ गया है। भाजपा नेताओं ने पंजाब सरकार से मांग की है कि देश के भाजपा शासित राज्यों की तरह राज्य की वैट दरों में कटौती की जाए ताकि लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से घटाई गई एक्साईज ड्यूटी का और फायदा मिल सके। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने संकेत दिए हैं कि पंजाब सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट की दरों संबंधी आगामी कैबिनेट बैठक में विचार करने जा रही है। खास बात यह है कि रविवार को ही पंजाब मंत्री मंडल की बैठक होने वाली है और संभावना है कि इस बैठक में वैट दरों कम से कम 5 रुपए प्रति लीटर की राहत पंजाब के लोगों को दी जाएगी। केंद्र की तरफ से एक्साइज ड्यूटी कम करने और हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की भाजपा सरकार की तरफ से वैट दरों कम किए जाने के साथ हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 93.79 रुपए और डीजल 78.75 रुपए, हरियाणा में 95.29 रुपए और 86.53 रुपए और जम्मू -कश्मीर में 96.13 रुपए और 80.31 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.21 रुपए और डीजल 80.89 रुपए हो गया है, जबकि पंजाब में अभी भी पेट्रोल 100 रुपए से पार है और डीजल 90 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंः चंडीगढ़: अकाली कार्यकत्ताओं के प्रदर्शन दौरान सुखबीर बादल को पुलिस ने लिया हिरासत में
पंजाब भाजपा के जनरल सचिव सुभाष शर्मा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पत्र लिखकर पेट्रोलियम पर वैट दरों कम करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों की सरकार ने केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी कम करने के फैसले के बाद वैट दरों में कमी की है ताकि उन प्रदेशों के लोगों को और ज्यादा राहत मिल सके। सुभाष शर्मा ने पत्र में लिखा है कि पंजाब सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट कम करते हुए इनके मूल्यों को कम से कम चंडीगढ़ के बराबर लाएं ताकि पंजाब में चंजीगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के साथ लगते इलाकों में स्थापित पेट्रोल पंपों की बिक्री पर उलट प्रभाव न पड़े। वही पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने लुधियाना में एक प्रोग्राम के दौरान मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार अपनी आगामी मंत्री मंडल की बैठक में जरूर इस मुद्दे पर चर्चा करेगी वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने भी चंडीगढ़ में पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पंजाब सरकार जल्दी ही इस बारे कोई फैसला लेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

गलत इंजेक्शन ने ली लड़की की जान, शव को सरेराह बाइक पर फेंका, दिल दहला देने वाला VIDEO

Nawada News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक