Punjab की जेल में कैदी ने उठाया खौफनाक कदम, प्रशासन के फूले हाथ पांव
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 11:24 AM (IST)
लुधियाना (स्याल) : जेल से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जेल में बंद एक कैदी ने खौफनाक कदम उठा लिया, जिससे हड़कंप मच गया और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात्रि ताजपुर रोड की सैट्रल जेल में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उक्त कैदी नशा तस्करी के मामले में 22 साल की कैद भुगत रहा था। कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है जुडिशीयल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। मैडिकल रिपोर्ट आने पर मौत के कारण मालूम हो सकेंगे। जेल प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

