शहर के नामी School में LKG के बच्चे से दरिंदगी की हदें पार, आग की तरह फैल रही ये खबर
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 05:34 PM (IST)

पटियाला (कंवलजीत): शहर के नामी प्राईवेट स्कूल से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जी हां, इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना पंजाब के पटियाला से सामने आई है, जहां एक 5 साल के LKG में पढ़ने वाले मासूम बच्चे के साथ स्कूल में कथित रूप से शारीरिक शोषण (Physical Assault) किया गया है।
परिवार का आरोप है कि यह घिनौनी हरकत स्कूल में तैनात एक गार्ड द्वारा की गई है। बच्चा फिलहाल सरकारी राजिंदरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है और मानसिक रूप से डरा-सहमा हुआ है। परिजनों के मुताबिक बच्चा किसी सदमे में है और ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्कूल में पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, “हमें शिकायत मिली है कि एक 5 साल के बच्चे के साथ स्कूल गार्ड ने शारीरिक शोषण किया है। जांच जारी है। CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है और टेक्निकल पहलुओं से भी पड़ताल की जा रही है।”