कल की छुट्टी को लेकर असमंजस की स्थिति में निजी स्कूल व कालेज
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 11:11 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने भले ही कल यानी 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते राज्य के सभी सरकारी संस्थान, शिक्षण संस्थान, स्कूल, बोर्ड व कार्पोरेशन बंद रहेंगे। लेकिन वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि निजी स्कूल प्रबंधन की तरफ से अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है, जिसके चलते बच्चों के अभिभावक भी असमंजस की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं।