पठानकोट में प्रियंका गांधी का रोड शो, 84 के दंगा पीड़ितों ने दिखाए काले झंडे

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 07:40 PM (IST)

पठानकोट: पठानकोट: आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रिंयका गांधी ने बठिंडा रैली के बाद गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र पठानकोट में रोड शो करने पहुंची। वह कांग्रेस प्रत्‍याश्‍ाी सुनील जाखड़ के हक में रोड शो कर रही हैं। रोड शो दौरान लोग शहर में उनका जबरदस्‍त स्‍वागत कर रहे हैं। लोग प्रियंका की एक झलक पाने को मशक्‍कत कर रहे हैं।


PunjabKesari

प्रियंका इस दौरान जगह-जगह रुक कर लोगों को संबोधित कर रहे हैं और उनसे बातचीत कर रही है। उधर, रोड शो के दौरान 1984 के सिख विरोधी दंगे के पीड़ितों ने प्रिंयका को काले झंडे दिखाए। लोगों ने सैम पित्रोदा के बयान के विरोध में नारे लगाए। 

PunjabKesari

रोड शो में उनके साथ पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और गुरदासपुर से कांग्रेस प्रत्‍याशी सुनील जाखड़ भी मौजूद हैं। उनका यहां पहुंचने पर गुरदासपुर से कांग्रेस के प्रत्‍याशी सुनील जाखड़ और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया। रोड शो में कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ शामिल हुए। कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए नाचते गाते चल रहे हैं इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News