पंजाब में रजिस्ट्री को लेकर पड़ गया पंगा, लोगों से की जा रही ये अपील

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 03:22 PM (IST)

लुधियाना (पंकज): सरकार द्वारा वसीके रजिस्ट्रेशन का काम तहसीलों से हटा कर एक निजी कंपनी को देने के फैसले के विरोध में बार कौंसिल और वसीका नवीसों द्वारा सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया गया है।

इस संबंधी रणनीति तैयार करने के लिए हंगामी मीटिंग का आयोजन जिला बार रूम में किया गया। इसमें जिला बार संघ के अध्यक्ष विपन सग्गड़, एडवोकेट तेज पाल सिंह, एडवोकेट दमन भिखी, एडवोकेट सिद्धांत शारदा, जतिंदर सिंह, अश्ववनी शारदा मौजूद थे। प्रधान विपन सग्गड़ ने सरकार द्वारा वसीको का काम निजी कंपनी को देकर सेवा केंद्रों के माध्यम से करवाने के फैसले को नादर शाही फरमान बताते हुए कहा कि एक तरफ तो पहले ही युवा वर्ग बेरोजगारी की मार झेल रहा है और सरकार के इस फैसले से सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने ने कहा कि सरकार के इस आदेश को कभी भी लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए उन्हें भी सरकार के इस फैसले के विरोध में उनका समर्थन करने की अपील की।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News