Punjab assembly session:सदन में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्‍ताव पारित , जय किशन रोड़ी बने डिप्‍टी स्‍पीकर

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 04:02 PM (IST)

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र की अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना के खिलाफ गुरुवार को यहां राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव के अनुसार, सदन राज्य सरकार से यह मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठाने की सिफारिश करता है ताकि अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लिया जा सके। मान ने प्रस्ताव को पढ़ते हुए कहा, ‘‘भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना पर एकतरफा घोषणा ने पंजाब सहित सभी राज्यों में व्यापक प्रतिक्रियाएं देखी हैं।''

उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा का मानना है कि ऐसी योजना जिसमें युवाओं को केवल चार साल के लिए नौकरी पर रखा जाएगा, वह न तो राष्ट्रीय सुरक्षा और न ही देश के युवाओं के हित में है। मान ने कहा, ‘‘इस नीति से युवाओं के बीच असंतोष पैदा होने की आशंका है जो जीवनभर देश के सशस्त्र बलों में सेवा देना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा कि यह गौर किया जाना चाहिए कि पंजाब के एक लाख से अधिक सैनिक देश के सशस्त्र बलों में हैं और उनमें से कई हर साल देश की सीमाओं पर अपनी जान की बाजी लगाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पंजाब के युवक भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा देने को गर्व और सम्मान की बात मानते हैं और अपनी वीरता एवं साहस के लिए प्रसिद्ध हैं। इस योजना ने पंजाब के कई युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया है जो नियमित सैनिक के तौर पर सशस्त्र बलों में शामिल होना चाहते हैं।'' वहीं शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर चंडीगढ़ के पंजाब यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में बदलने के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया, जिसे पारित कर दिया गया हैं। दूसरी ओर, जय किशन रोड़ी को विधानसभा का  डिप्टी स्पीकर चुना गया है। 

Live Update:-

  • जय किशन रोड़ी बने पंजाब विधानसभा  के डिप्टी स्पीकर
  • केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम वापिस लेंः CM मान
  • बड़ी गिनती में पंजाबी नौजवान जाते हैं फौज में 
  •  सदन में  PU के केंद्रीकरण के खिलाफ प्रस्ताव पास
  • फौज भर्ती स्कीम अग्निपथ के विरोध में प्रस्ताव पारित 
  • बीजेपी ने प्रस्ताव का किया विरोध
  • जनता को गुमराह करने के लिए प्रस्ताव ना लेकर आएः भाजपा
  • शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने किया प्रस्ताव पेश 
  • पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को केंद्र के अधीन करने के विरोध में प्रस्ताव पेश 
  • SYL गीत पूरे पंजाब की भावनाओं से जुड़ा: बाजवा
  • 20-22 किसन जत्थेबंदियों के  Twitter पर भी केंद्र सरकार की तरफ से लगाई गई पाबांदी, जो कि बिल्कुल गलत ः बाजवा
  • कांग्रेस ने किया कुंवर विजय प्रताप की मांग का समर्थन 
  • कुंवर विजय प्रताप ने बेअदबी पर चर्चा की मांग
  • कांग्रस ने सदन में SYL गीत पर बैन  लगाने का उठाया मुद्दा
  • SYL गीत पर बैन लगाने के खिलाफ लाया जाए प्रस्ताव 
  • केंद्र हमारी आवाज दबाने की कोशिश कर रहाः प्रताप बाजवा


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News