प्रोफेसर की पत्नी ने पहले बेटी... और फिर खुद, खबर पढ़ आपके भी खड़े हो जाएंगे रौंगटे
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 02:35 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): बीती रात स्थानीय महावीर बस्ती में रहने वाले एक कॉलेज प्रोफैसर की पत्नी ने अपनी 9 वर्षीय मासूम बेटी के साथ जहर निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस संबंध में जांच अधिकारी ए.एस.आई. सुरेश कुमार ने बताया कि गांव रानो कलां (पटियाला) निवासी मनजीत कौर ने पुलिस में बयान दर्ज कराया कि दामाद संदीप सिंह शहीद ऊधम सिंह कॉलेज सुनाम में प्रोफैसर हैं और उनकी 9 साल की बेटी है।
शिकायत में मनजीत कौर ने वह यह भी कहती थी कि पति संदीप सिंह अक्सर कहता है कि उसकी मां ने छोटी बहन अमनदीप कौर को विदेश भेजने के लिए 22 लाख रुपए खर्च किए हैं, इसलिए वह उसे भी उतने पैसे दे।
इस दौरान रविवार शाम करीब 7 बजे उसकी बेटी सुखविंदर कौर ने उसे फोन करके बताया कि उसकी सास, पति और ननद की शह पर उसे परेशान कर उसके साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं, जिसके चलते वह बेटी सहित अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगी। जिसके बाद सुखविंदर कौर ने खुद और अपनी बेटी रसमप्रीत कौर को भी जहर दे दिया। उन्हें उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल और बाद में में पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार को उपचार के दौरान सुखविंदर कौर और उनकी बेटी रसमप्रीत कौर की मौत हो गई।
जांच अधिकारी ए.एस.आई. सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मनजीत कौर के बयानों के आधार पर मृतका के पति संदीप सिंह, उसकी मां गुरमेल कौर व ननद हरप्रीत कौर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मामले में नामजद सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here