देह व्यापार के धंधे में आरोपी गिरफ्तार, कार्रवाई कर रही पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 05:56 PM (IST)

बठिंडा (विजय): थाना कैंट पुलिस ने भुच्चो के नजदीक एक होटल के संचालक को गिरफ्तार किया है जिस पर लड़कियों से देह व्यापार का धंधा करवाने के आरोप हैं। इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल स्टार लाइट भुच्चो का संचालक गुरदीप सिंह निवासी लहरा बेगा अपने होटल में देह व्यापार का धंधा चलाता है व लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठाकर पैसे कमा रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के होटल में छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here