हल्का मजीठा से लाली मजीठिया को 'आप' की टिकट देने का विरोध शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 05:48 PM (IST)

अमृतसर (ममता): आम आदमी पार्टी द्वारा अपने पुराने वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज करके दूसरी पार्टी से आए उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने का विरोध शुरू हो गया है। इसी के चलते मजीठा से टिकट के दावेदार गुरभेज सिंह सिद्धू के पक्ष में  कत्थूनंगल के एक स्थानीय पैलेस में सिद्धू एवं उनके समर्थकों द्वारा एक विशाल मीटिंग की गई जिसमें लाली मजीठिया के खिलाफ खुलकर नारेबाजी की गई और गुरभेज सिंह सिद्धू का समर्थन करने का आप कार्यकर्ताओं द्वारा ऐलान किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरभेज सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्होंने पार्टी की सेवा सर्कल इंचार्ज से लेकर हलका इंचार्ज तक की और हल्का मजीठा से सेंकड़ों की संख्या में लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा । 

यह भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते केसों का चुनावों पर पड़ा यह असर, कांग्रेस हाईकमान ने जारी किए आदेश

उन्होंने कहा कि लाली मजीठिया बतौर चेयरमैन भी हल्का मजीठा में कांग्रेसियों तथा अन्य लोगों में अपनी पैठ नहीं बना पाए तो ऐसे में वह पार्टी को सीट कैसे जिताएंगे पता नहीं। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान को टिकटों के संबंध में सोच-समझ कर फैसला लेना चाहिए था। गुरभेज सिंह सिद्धू ने कहा कि वह चाहे पार्टी के साथ जुड़े रहेंगे लेकिन वह और उनके समर्थक आप उम्मीदवार का साथ देंगे या नहीं इसके बारे में वह बाद में फैसला लेंगे। 

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया आई सामने

उधर अमृतसर से पार्टी के महासचिव प्रभवीर सिंह बराड़ का कहना है कि अमृतसर के सभी हलकों में उम्मीदवारों को टिकटों की बांट सर्वे के आधार पर की गई है। उनके अनुसार पार्टी के सर्वे के अनुसार जिस उम्मीदवार के पक्ष में ज्यादा समर्थन देखने को मिला उसी को ही पार्टी ने टिकट दिया। उन्होंने विरोध कर रहे नेताओं से आग्रह किया कि वे गिले-शिकवे छोड़कर पार्टी का हाथ मजबूत करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News