पंजाब में 29 तारीख को लेकर जारी हुई बड़ी चेतावनी, पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 05:20 PM (IST)
लुधियाना (खुराना): बिजली मुलाजिमों एवं अधिकारियों की सभी जत्थेबंदियों ने पंजाब सरकार द्वारा पावर कॉम विभाग की बहू करोड़ी जमीनों को बेचने संबंधी अपनाई जा रही नीति के विरोध में मोर्चा खोलते हुए चीफ इंजीनियर पावर कॉम के फिरोजपुर रोड स्थित कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया गया l
प्रदर्शनकारियों ने खुले लफ्जों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार उक्त फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस नहीं लेती है तो कर्मचारियों की विभिन्न द्वारा पंजाब भर में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा और 29 अक्टूबर को पावर कॉम विभाग के चीफ इंजीनियर के कार्यालय में मुख्य एंट्री गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और बावजूद इसके कर्मचारियों की मांगे नहीं माने जाने की सूरत में 2 नवंबर को बिजली मंत्री की लुधियाना स्थित कोठी का घेराव करने सहित राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा l

