त्रिपुरा में लेनिन का बुत तोड़ने के विरोध में लैफ्ट पार्टियों द्वारा अर्थी फूंक प्रदर्शन
punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 03:47 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया) : त्रिपुरा में राष्ट्रीय स्तर पर इंक्लाबी कामरेड लैनिन का आदम बुत कथित रूप से बीजेपी के शरारती अंसरों द्वारा तोड़े जाने की घटना के विरोध में आज लैफ्ट पार्टियों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी था भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्कसवादी) द्वारा स्थानीय मुख्य बस अड्डे पर मोदी सरकार का अर्थी फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इसकी अगुवाई सीपीआई के प्रदेश कौंसल सदस्य का. सुरेन्द्र ढंडिया, सीपीएम के जिला आगू का. नत्था सिंह, का. गुरचरन अरोड़ा, सीपीआई के आगू का. परमजीत ढाबा तथा छिंदर महालम ने की। इस रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए का. सुरेन्द्र ढंडिया तथा का. गुरचरन अरोड़ा ने कहा कि महान इंक्लाबी लैनिन की विचारधारा जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगी। उन्होंने कहा कि लेनिन की विचारधारा का डर दुनिया की सरमाएदारी सत्ता को सता रहा है जिस कारण बौखालट में त्रिपुरा में लैनिन की विचार धारा को खत्म करने की मंशा से उसका आदम बुत तोड़ा गया है।
इस अर्थी फूंक प्रदर्शन को अन्यों के अलावा सुखदेव सिंह धर्मूवाला, माहगा राम घुला, बलवीर काठगढ़, का. तेजा सिंह अमीर खास, बलवंत चौहाना, सतीश छपड़ीवाला, गुरदीप घुरी, करनैल बघे के ने भी संबोधित किया।