स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन बीमारियों के प्रबंधन को लेकर प्रोटोकॉल जारी, पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 09:37 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह नियंत्रण पर आयोजित जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण के दौरान उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह नियंत्रण प्रोटोकॉल जारी किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. हतिंदर कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा यह कार्यक्रम राज्य के पांच अन्य जिलों में भी शुरू किया गया है। गौरतलब है कि इस पहल के तहत फिलहाल पंजाब के 10 जिलों को कवर किया जा रहा है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डाॅ. हतिंदर कौर ने कहा कि भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और इसकी बीमारी का पैटर्न भी संचारी रोगों से गैर-संचारी रोगों यानि कि संक्रामक से असंक्रामक रोगों में बदल रहा है, जो अस्वास्थ्यकर जीवनशैली की आदतों का परिणाम है।
इस सिलसिले में स्टेट कोऑर्डिनेटर हेल्थ ऑफिसर डॉ. नवनीत ने कहा कि उच्च रक्तचाप विश्व स्तर पर मृत्यु का प्रमुख कारण है जिससे लगभग 10.5 मिलियन मौतें होती हैं और यह सबसे बड़ा रोकथाम योग्य जोखिम कारक है। उन्होंने कहा कि पंजाब में उच्च रक्तचाप का प्रसार 37.7 (एन.एफ.एच.एस-5) है, जो दर्शाता है कि पंजाब की एक बड़ी आबादी उच्च रक्तचाप से प्रभावित है क्योंकि 62 फीसदी मरीजों ने बी.पी. कंट्रोल होने की बात कही। उन्होंने कहा कि उच्च रक्तचाप के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब जनवरी-2018 में पहले चरण में भारतीय उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल (आई.एच.सी.आई.) लागू करने वाला पहला राज्य बन गया।
प्रमुख गतिविधियों में उच्च रक्तचाप उपचार प्रोटोकॉल जारी करना, दवाओं की उपलब्धता, घर के पास पंजीकरण, उपचार परिणाम - आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अनुवर्ती कार्रवाई, कार्य साझा करना - विकेंद्रीकरण, निगरानी - सूचना विज्ञान, समीक्षा बैठकें शामिल हैं। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में डॉ. रमणीक धालीवाल, मुनीष ठाकुर सी.वी.एच. एस.टी.एस, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर बुशीरा, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रिजेश कुमार आदि मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here