PRTC Bus ने कार को मार दी टक्कर, मौके पर मच गया बवाल
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 06:13 PM (IST)

नाभा(खुराना): नाभा के कॉलेज ग्राउंड रोड पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब ऑटो चालक ने अचानक यू-टर्न लिया और पीछे से आ रही PRTC बस ने सवारियों को बचाते हुए खड़ी कार को टक्कर मार दी। बस के कार से टकराने पर कार के साथ-साथ रेहड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और उचित कार्रवाई करने की बात कही।
इस मौके पर कार मालिक कंवलजीत ने बताया कि उसकी कार साइड में खड़ी थी और बस चालक ने पीछे से आकर कार को टक्कर मार दी। लेकिन इसमें बस चालक की कोई गलती नहीं थी। ऑटो चालक ने तुरंत यू-टर्न ले लिया जिसके कारण यह हादसा हुआ और उसकी कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार चालक ने बताया कि वह बिल्कुल साइड में खड़े थे।
इस बारे में जानकारी देते पी.आर.टी.सी. बस चालक सुखविंदर सिंह ने बताया कि ऑटो चालक ने आगे-पीछे देखे बिना ही सड़क पर यू-टर्न ले लिया। ऑटो में सवार यात्रियों को बचाते हुए बस कार से टकरा गई। इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। वह अपने रास्ते जा रहा था तभी अचानक ऑटो चालक ने यू-टर्न ले लिया।
इस मौके पर नाभा पुलिस के जांच अधिकारी चमकौर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस, कार और ऑटो में टक्कर हो गई है। वे मौके पर पहुंचे और ऑटो को पुलिस स्टेशन ले गए हैं। जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here