इंतजार खत्मः PSEB ने जारी किया 10वीं का Result, इस लिंक पर Click करके करें चैक
punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 01:14 PM (IST)

मोहालीः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा का परिणाम आज ऐलान कर दिया गया है। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. योगराज द्वारा वर्चुअल मीटिंग द्वारा रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल परिणाम 97.94 फीसदी रहा।
परीक्षा दौरान रैगुलर 311545 बच्चे थे, जिनमें से 311545 बच्चे पास हुए। नतीजा 99.6 फीसदी रहा, ओपन स्कूल के जरिए विद्यार्थियों का नतीजा 99.6 फीसदी रहा। कुल विद्यार्थियों में 323361 था, जिनमें से 323361 विद्यार्थी पास हुए। पहले स्थान पर 3 लड़कियां रही। नैंसी रानी सरकारी हाई स्कूल सत्यावाला, जिला फिरोजपुर ने 650 में से 644 अंक लेकर 99.8 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। दिलप्रीत कौर गुरु तेग बहादुर सिंह कांझला, जिला संगरूर 644 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा कोमलप्रीत कौर घोटाल कलां, जिला संगरूर की छात्रा ने 642 अंक हासिल किए और 98.77 फीसदी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
Website पर जाकर ऐेसे करें Check
अधिकारिक Webite pseb.ac.in पर जाएं
पंजाब बोर्ड 10वीं का नतीजा 2022 लिंक पर करें Click
Login करके रोल नंबर, जन्म तारीख और अन्य डिटेल करें Submit
आपका PSEB 10वीं का नतीजा स्क्रीन पर दिखाई देगा