PSEB ने जारी किया 8वीं कक्षा का Result, किन छात्रों ने मारी बाजी, देखें Merit List

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 06:05 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। घोषित परिणाम में होशियारपुर के पुनीत वर्मा ने पंजाब भर में 100% अंक प्राप्त करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। जिला फरीदकोट की नवजोत कौर ने भी 100% अंक प्राप्त किए हैं परंतु उसे पंजाब भर में दूसरा स्थान मिला इसी तरह अमृतसर की नवजोत कौर ने 99.83% अंक प्राप्त करते हुए पंजाब भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि इस बार आठवीं कक्षा में कुल 10471 स्कूलों के 290471 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे जिनमें से 282627 परीक्षार्थी पास हुए इस वर्ष नतीजा की पास प्रतिशतता 97.30 रही है।

घोषित किए गए परिणामों के अनुसार श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल ए 225 की खालसा दीवान मॉडल टाउन होशियारपुर के विद्यार्थी पुनीत वर्मा रोल नंबर 8025370012 तथा संत महात्मा मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोर्ट चौकिया फरीदकोट की छात्रा नवजोत कौर रोल नंबर 8025227565 ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर लिए हैं। शिक्षा बोर्ड के नियम अनुसार कम आयु वाले पुनीत वर्मा को पंजाब भर में पहला तथा नवजोत कौर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। गुरु नानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदन के अड्डा नाथ दी खूई अमृतसर की नवजोत कौर पुत्री गुरमेज सिंह ने 99.83% अंक प्राप्त करते हुए पंजाब भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

 परीक्षार्थियों के पूरे विवरण और परिणाम पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in और www.indiaresults.com पर अपलोड कर दिए गए हैं। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में प्रमोट नहीं हो सके, उनकी सप्लीमेंटरी परीक्षा जून 2025 में आयोजित करवाई जाएगी, जिसके लिए संबंधित विद्यार्थी अलग से फॉर्म भरेंगे। इस संबंध में शेड्यूल अलग से स्कूल लॉगिन और विभिन्न अखबारों के माध्यम से सूचित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News