PSEB ने इस कक्षा की Date sheet की जारी, करे चेक

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 03:38 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8वीं कक्षा की अप्रैल महीने में होने वाली टर्म 2 की परीक्षा संबंधित डेटशीट जारी की है। शिक्षा बोर्ड के परीक्षा कंट्रोलर जनक राज महरोक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी और परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल से यह परीक्षा शुरू होगी।

7 अप्रैल को पहली भाषा पंजाबी, हिंदी, उर्दू, 11 अप्रैल को अंग्रेज़ी, 12 अप्रैल को स्वागत ज़िंदगी, 13 अप्रैल को विज्ञान, 16 अप्रैल को गणित, 18 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 19 अप्रैल को दूसरी भाषा पंजाबी, हिंदी, उर्दू, 20 अप्रैल को कंप्यूटर विज्ञान, 21 अप्रैल को स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा और 22 अप्रैल को  कृषि, डांस ज्युमैट्रीकल ड्राइंग और चित्रकला, गृह विज्ञान, संगीत वादन, संगीत गान, इलैक्ट्रिकल एंड रेडियो वर्क, संस्कृत, उर्दू इलैक्टिव और वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा 23 अप्रैल से 2 मई तक स्कूल स्तर और स्कूल परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार करवाई जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News