PSEB ने 5वीं की सप्लीमैंट्री परीक्षा को लेकर जारी की ये घोषणा

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 09:33 AM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं कक्षा की सप्लीमैंट्री परीक्षाएं शीघ्र करवाने की घोषणा की है। इस संबंध में पंजाब भर के सभी जिला शिक्षा अफसरों को लिखे पत्र में शिक्षा बोर्ड की ओर से कहा गया है कि 5वीं का परिणाम 6 मई को घोषित किया जा चुका है। 

पंजाब सरकार के निर्देशानुसार 5वीं तथा 8वीं कक्षा की सप्लीमैंट्री परीक्षा 2 महीने के भीतर करवाई जानी है। 5वीं के री-अपीयर परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म तथा फीस संबंधी पोर्टल 15 जून से 25 जून तक लाइव भी किया जा रहा है तथा यह सूचना स्कूल लॉग इन आई.डी. पर डाली जा चुकी है। शिक्षा बोर्ड ने कहा कि जिला शिक्षा अफसर अपने अधीन ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अफसर, स्कूल प्रमुखों तथा कलस्टर हैड को निर्देश दें कि इन री-अपीयर परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म तथा फीस भरने का काम 25 जून तक हर हाल में निपटाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News