बारिश और बाढ़ के बीच PSEB का बड़ा फैसला, छात्रों के लिए नई घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 11:01 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): पंजाब में आई बाढ़ और खराब मौसम की संभावनाओं को देखते हुए पंजाब सरकार ने 3 सितम्बर तक सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। वहीं इस कड़ी में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी.एस.ई.बी.) द्वारा भी दाखिला और रजिस्ट्रेशन की तारीखों में बदलाव किया गया है।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने कहा कि मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए 8वीं से 12वीं कक्षा तक के दाखिलों की अंतिम तिथियों में भी बदलाव किया गया है।डॉ. अमरपाल सिंह ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सरकारी, एडेड, एफिलिएटेड और एसोसिएटेड स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए अकादमिक सत्र 2025-26 में 8वीं से 12वीं कक्षा तक नियमित दाखिलों की अंतिम तिथि 29 अगस्त से बढ़ाकर 10 सितम्बर कर दी गई है। इसी तरह रजिस्ट्रेशन और कंटीन्यूएशन की अंतिम तिथि जो पहले 9 सितंबर निर्धारित थी, अब बढ़ाकर 19 सितंबर कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News