Students के लिए बेहद अहम खबर, PSEB ने लागू किया नया Rule
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 02:32 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब भर के 5वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए यह खबर बहुत अहम है। 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का प्रबंधन करने वाली राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने सत्र 2025-26 के लिए अध्ययन की योजना जारी की है। परिषद ने कहा है कि हर विद्यार्थी को पांचों विषयों में उपस्थित होना और पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा।
उल्लेखनीय है कि पांचवीं कक्षा के लिए निर्धारित अध्ययन योजना के अनुसार इस परीक्षा के लिए कुल 500 अंक रखे गए हैं, जिनमें 20 प्रतिशत अंक CCA (सह-पाठयक्रम गतिविधियां) के होंगे।परिषद ने कहा है कि मूल्यांकन में प्रोमोट होने के लिए परीक्षार्थी को हर विषय की लिखित परीक्षा और CCE (निरंतर एवं व्यापक मूल्यांकन) में अलग-अलग 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। यदि कोई विद्यार्थी पंजाबी, हिंदी या उर्दू पहली भाषा के रूप में लेता है तो वह वही विषय दूसरी भाषा के रूप में नहीं ले सकेगा। विशेष क्षमता वाले विद्यार्थियों का मूल्यांकन और मूल्यांकन उपकरण स्कूल स्तर पर तैयार किया जाएगा, क्योंकि वार्षिक मूल्यांकन मार्च 2026 और पुनर्मूल्यांकन मई 2026 के ई-प्रमाणपत्रों पर वही विवरण दर्ज होंगे जो ई-पंजाब पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।
इसलिए, ई-पंजाब पोर्टल पर विद्यार्थियों के विवरण को ध्यानपूर्वक 30 सितंबर तक सही करने के निर्देश पंजाब भर के सभी स्कूल प्रमुखों को दिए गए हैं। इसके बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि की ज़िम्मेदारी संबंधित स्कूल प्रमुख की होगी। परिषद ने कहा है कि सत्र 2025-26 के लिए केवल ई-पंजाब पोर्टल पर पंजीकृत पंजाब राज्य के सभी पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन मार्च 2026 और पुनर्मूल्यांकन मई 2026 में राज शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, पंजाब द्वारा कराया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए पांच विषय निर्धारित किए गए हैं। पहली भाषा पंजाबी, हिंदी, उर्दू, दूसरी भाषा पंजाबी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेज़ी; गणित; और पर्यावरण शिक्षा। इन पांच विषयों की पढ़ाई कर इनके पेपर देने होंगे।