PSEB Result: Students को करना पड़ेगा और Wait! अब इस तारीख को होगा घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 02:17 PM (IST)

मोहाली(नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस साल ली गई 5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज कुछ तकनीकी कारणों से घोषित नहीं किया जा सका। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह रिजल्ट 5 अप्रेल यानि आज घोषित किया जाएगा। 

शिक्षा बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से अभी यह रिजल्ट पूरी तरह से तैयार नहीं हो सका है, जिसके चलते छात्र संभवत: 7 अप्रैल को 5वीं कक्षा का रिजल्ट देख सकेंगे। छुट्टियों के चलते रिजल्ट में भी देरी हो रही है। इसके अलावा छात्रों के प्रैक्टिकल भी काफी देरी से पूरे हुए हैं। पता चला है कि रिजल्ट तैयार कर लिया गया है और फाइल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के पास मंजूरी के लिए भेजी गई है, जिन्होंने अभी तक कोई मंजूरी नहीं दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News