Exams : 10वीं और 12वीं की परीक्षा शेड्यूल को लेकर PSEB का नया फैसला

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 06:09 PM (IST)

पंजाब डैस्क :  दसवीं और बारहवीं कक्षा की नियमित मार्च-2026 परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म और फीस भरने संबंधी शेड्यूल बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी किया गया था। इसके बाद तिथि 30.11.2025 तक शेड्यूल में बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन कुछ स्कूलों द्वारा अभी तक परीक्षा फीस और फार्म भरने का काम पूरा नहीं किया गया है।

इन स्कूलों की लापरवाही का बोर्ड के उच्च अधिकारियों द्वारा गंभीर संज्ञान लिया गया है और परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मार्च-2026 परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म और फीस भरने का अंतिम मौका दिया गया है। जिसके चलते तिथि 10.12.2025 तक शेड्यूल में बढ़ोतरी की गई है, जो संबंधित स्कूलों की लॉग-इन आई.डी. पर उपलब्ध है। यदि किसी संस्था/स्कूल द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार कार्रवाई नहीं की जाती, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News