पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 6.5 किग्रा हेरोइन जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 06:31 PM (IST)

फिरोजपुर, 29 सितंबर (भाषा) बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर साढ़े छह किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह जब्ती सीमा चौकी (बीओपी) के पास हुई।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात सीमा पर निगरानी करने वाले सैनिकों ने बीओपी ''शमस'' क्षेत्र के पास कांटेदार तार की बाड़ के आगे कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद उन्होंने चेतावनी दी।
बाद में, एक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें हेरोइन के छह पैकेट जब्त किए गए। इनका कुल वजन साढ़े छह किलोग्राम था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News