अकाली दल प्रमुख ने प्रधानमंत्री से किसानों को बातचीत के लिये आमंत्रित करने की अपील की

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 08:22 PM (IST)

अमृतसर, 11 अक्टूबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि वह विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को बातचीत के लिये आमंत्रित करें।

बादल ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ''''अब तक केन्द्र सरकार ने इस मुद्दे (कृषि कानूनों) के समाधान का कोई रास्ता नहीं निकाला है। मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह खुद किसान निकायों की बैठक बुलाएं और उनकी बात सुनें।''''
उन्होंने कहा कि न केवल किसान बल्कि कृषि मजदूर, आढ़तिया, मंडी मजदूर भी इन कानूनों से प्रभावित हुए हैं।

बादल ने कहा, ''''किसान सड़कों पर हैं और रेल की पटरियों पर डेरा जमाए हुए हैं। अगर किसान खुश नहीं रहेंगे तो देश कैसे खुश रहेगा।''''
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह से दिल्ली जाकर कृषि कानूनों के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने की अपील की ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News