पंजाब: पूर्व विधायक से तीन करोड़ रूपये की कथित मांग करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 10:33 PM (IST)

कपूरथला, 10 अगस्त (भाषा) खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताकर एक पूर्व विधायक को धनशोधन मामले में फंसाने की धमकी देते हुए उनसे कथित रूप से पैसे की मांग करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

यहां जारी एक विज्ञप्ति में कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह बैंस ने कहा कि पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा ने शिकायत की थी कि किसी व्यक्ति ने खुद को ईडी अधिकारी बताकर उनसे तीन करोड़ रूपये मांगे और धमकी दी कि यदि यह रकम नहीं दी गयी तो वह उसे धनशोधन मामले में फंसा देगा।

पुलिस ने अमन शर्मा नामक एक व्यक्त को पकड़ा है । अमन शर्मा अमृतसर की नेहरू कॉलोनी का रहने वाला है । उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News