शहर में सरेआम गुंडागर्दी : ‘आप’ नेता पर जानलेवा हमला, जब्री गाड़ी में अगवा करने की कोशिश

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 06:55 PM (IST)

मोगा (आजाद) : ‘आप’ के टकसाली युवा नेता तथा पूर्व ज्वाइंट सचिव यूथ विंग पंजाब अमित पुरी को हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा घर से बुलाकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल किए जाने के अलावा उसका रिवाल्वर तथा सोने की चैनी छीनकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। जिसे मोगा के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा।

थाना सिटी साऊथ पुलिस द्वारा अमित पुरी की शिकायत पर आज्ञापाल सिंह यूनियन प्रधान, संजय कुमार, चूचा तथा 6 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार रछपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायतपत्र में अमित पुरी ने कहा कि गत 12 जुलाई की रात को निगाहा रोड पर स्थित जब वह अपने घर पर मौजूद था, तो कथित आरोपी आज्ञापाल सिंह ने मुझे फोन कर घर से बाहर बुला लिया, जो 2 थार गाड़ियों तथा एक मोटरसाइकिल पर आए थे। जैसे ही मैं उनके पास आया, तो उन्होंने मुझे पकड़कर बुरी तरह से मारपीट करनी शुरू कर दी और घायल कर दिया और जान से मारने की धमकियां भी दी और उन्होंने मुझे जब्री गाड़ी में अगवा करने का प्रयास भी किया।

जिस पर लोगों का भारी इकट्ठ हो गया, तो हमलावर वहां से भाग गए और जाते समय मेरा लाइसैंसी रिवाल्वर तथा सोने की चैन भी छीनकर गए। जांच अधिकारी रछपाल सिंह ने बताया कि वह मामले की जांच कर सच्चाई जानने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि पता चल सके कि उक्त झगड़ा किस बात को लेकर हुआ। कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। जब इस संबंध में अमित पुरी से बात की, तो उसने कहा कि यदि मुझे इंसाफ न मिला और कथित आरोपियों को काबू न किया गया, तो वह अग्रिम कार्रवाई के लिए मजबूर होंगे। मैंने इस संबंध में ‘आप’ पार्टी हाईकमान को भी लिखकर भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News