Punjab : लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, देसी पिस्तौल सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 05:18 PM (IST)

बठिंडा (विजय): जिला पुलिस ने लूटपाट की वारदातों में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक देसी पिस्तौल, तेजधार हथियार व एक पजैरो गाड़ी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार गत दिन एक साइकिल पर सब्जी बेचने वाला लाल सिंह निवासी नरूआणा बठिंडा आ रहा था। इस दौरान आरोपियों कार्तिक सिंगला, मोहित कुमार, मानव डमोलिया व दिनेश कुमार निवासी बठिंडा अपनी पजैरो गाड़ी पर आए व उक्त सब्जी विक्रेता को घेर लिया। आरोपियों ने उसे पिस्तौल व तेजधार हथियार दिखाते हुए उससे नकदी आदि की मांग की। इसी दौरान सब्जी विक्रेता लाल सिंह ने एक आरोपी कार्तिक सिंगला को पहचान दिया जो गांधी मार्कीट में मैडीकल स्टोर चलाता है व सब्जी विक्रेता उससे कई बार पशुओं की दवा लेकर गया था। लाल सिंह द्वारा कार्तिक को पहचानने के बाद आरोपी हड़बड़ा गए व इसी हड़बड़ी में मानव के हाथ में पकड़े हुए देसी पिस्तौल से गोली चल गई जो उसके ही साथी दिनेश कुमार की टांग में लग गई। अन्य तीनों आरोपियों ने दिनेश को जल्दी उठाकर गाड़ी में डाल लिया व फरार होने लगे। इसी दौरान उनकी गाड़ी रिंग रोड पर एक पत्थर से टकरा गई व उसका टायर फट गया। आरोपी गाड़ी को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए व मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। घटना की पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगा लिया व उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जख्मी दिनेश को आरोपियों ने पहले सरकारी अस्पताल पहुंचाया था जहां से उसे एक निजी अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने उसे भी अपनी हिरासत में ले लिया है व उसका उपचार करवाया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटपाट की वारदातों में प्रयोग किया जाने वाला 12 बोर का देसी कट्टा, 2 कापे, 1 तलवार व 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस वारदात के अलावा पुलिस ने गत 17 अगस्त को थाना नथाना के तहत आने वाले क्षेत्र में तरसेम सिंह निवासी रामपुरा से होने वाली 50 हजार रुपये की लूट में भी कार्तिक, मोहित व मानव को नामजद कर लिया है। तरसेम सिंह ने पुलिस को बताया था कि आरोपी पजैरो कार पर आए थे व उससे 50 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूटकर ले गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ इसके अलावा थाना सदर में भी लूटपाट का मामला दर्ज है जिसमें आरोपियों ने अपनी लडक़ी को उसके ससुराल छोड़ने जा रहे सुखराम निवासी नरूआणा व उसकी लडक़ी से हथियारों के बल पर सोने चांदी के जेवरात व मोबाइल फोन लूट लिए थे। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है जिससे उनके द्वारा की गई लूट की और वारदातों का खुलासा भी हो सकता है।