Punjab : इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जल कर राख

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 12:28 AM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले के फतेहाबाद कस्बे में सुबह एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे दो मंजिला इमारत में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। अचानक लगी इस आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन गुरु अमरदास थर्मल प्लांट और तरनतारन नगर काउंसिल की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह नामक व्यक्ति फतेहाबाद में खुराना टी.वी. सेंटर नाम से दुकान चलाता है। सोमवार सुबह अचानक इस तीन मंजिला इमारत की छत पर रखे सामान में आग लग गई। इसकी सूचना दुकान मालिक को मिली तो उसने फायर ब्रिगेड की मदद ली। श्री गोइंदवाल साहिब स्थित गुरु अमरदास थर्मल प्लांट की फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहले पहुंची, जिसके बाद आग फैलने के कारण तरनतारन नगर काउंसिल से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलानी पड़ी।

दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, लेकिन छत पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस कार्रवाई के दौरान दुकान की निचली मंजिलों पर रखे सामान को आग से होने वाले नुकसान से बचा लिया गया। इस अचानक लगी आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन जले हुए सामान की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News