Punjab: ओट सेंटर पहुंची भारी पुलिस फोर्स, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 04:05 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : पिछले कई दिनों से दीनानगर पुलिस को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि कुछ नशे के आदी लोग ओट सेंटर से अपने लिए नशीली गोलियां लेकर बाहर लोगों को बेचते हैं और मोटी कमाई करते हैं, जिसके आधार पर आज डीएसपी दीनानगर सुखविंदर पाल सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने इस ओट सेंटर का अचानक दौरा किया। इस ओट सेंटर में मुफ्त में गोलियां लेकर बाहर लोगों को महंगे दामों पर बेचने वालों को पुलिस ने सख्त शब्दों में चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा कि कोई भी ऐसा काम करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें : Breaking: Vinesh Phogat के घर पहुंचे पंजाब CM भगवंत मान, परिवार से मुलाकात कर कही ये बात

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई और विभिन्न चर्चाएं की गई। उन्होंने कहा कि कई लोग यहां से नशे की गोलियां लेकर बाहर महंगे दामों पर बेचते थे और उनमें से कईयों द्वारा गोलियां खाकर आम लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया था, जिसकी बार-बार शिकायत मिलने पर पुलिस ने आज इन लोगों को सबक सिखाने के लिए मौके पर पहुंच जो लोग काबू आए उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर भविष्य में ऐसे मामले दोबारा सामने आए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर भारी फोर्स मौजूद रही।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News