Punjab : राजस्थान गया था परिवार, पीछे से घर में चोरों ने किया हाथ साफ, उड़ाया लाखों का माल

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 06:51 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): शहर के पुराना सिनेमा, गीता भवन वाली गली में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोर लगभग 20 तोले सोना, 1 डायमंड सैट और करीब 50,000 रुपए नकद लेकर फरार हो गए। यह घटना उस समय हुई जब परिवार दो दिनों के लिए शहर से बाहर गया हुआ था। जानकारी के अनुसार, टिंकू पुत्र सोहन लाल, निवासी गीता भवन के पास, बरनाला, अपने परिवार सहित 28 जून 2025, शनिवार को सुबह 8 बजे सालासर, राजस्थान के लिए रवाना हुए थे। परिवार 29 जून 2025 को रात 11 बजे घर लौटा। जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके घर की रसोई का शीशा टूटा हुआ था, जिसके माध्यम से चोरों ने घर में प्रवेश किया था।

चोरों ने बेखौफ होकर घर के अंदर घुसने के बाद अलमारियों को खंगाला। चोर अलमारी से करीब 3 सैट लेडीज सोने के गहने, एक सोने का कड़ा, सोने के टॉप्स, एक सोने की चेन और 50 से 60 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। चोरी हुए सामान में 1 डायमंड सैट भी शामिल बताया जा रहा है, जिसकी कीमत काफी अधिक हो सकती है। घटना का पता चलते ही परिवार में सदमे का माहौल है।

घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का जायजा लिया। एस.पी. (एच) राजेश छिब्बर ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लेगी और चोरी हुआ सामान बरामद करने की पूरी कोशिश की जाएगी। पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News