Punjab: 103 साल की बुजुर्ग महिला ने डाली वोट, AAP विधायक ने कुछ इस तरह किया सम्मानित

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 12:35 PM (IST)

पटियाला : विधानसभा नाभा के गांव सहौली में 103 साल की बुजुर्ग महिला ने वोट डाली। इस दौरान उन्हें आम आदमी पार्टी के विधायक देव मान ने फूलो की माला पहनाकर और फूल की वर्षा करके सम्मानित किया। बुजुर्ग महिला के परिवार के सदस्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारी माता ने पुराने जमाने का खुराक खाई है, जिसकी वजह से वह अब 103 साल के हो गए हैं और उनक स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। उन्होंने कहा कि आज के युवा अधिक नशीली दवाओं का सेवन कर रहे हैं, जिसके कारण वे अधिक समय तक जीवित नहीं रह पाते हैं।

PunjabKesari

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए आप विधायक देव मान ने कहा कि उन्होंने चुनाव के लिए काफी तैयारियां की हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह की 'आप' सरकार द्वारा कई काम किए जा रहे हैं और निकट भविष्य में लोगों के कल्याण के लिए कई और काम करने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही मुझे उम्मीद है कि लोग आम आदमी पार्टी सरकार को पटरी पर लाने के लिए वोट जरूर करेंगे। 'आप' सरकार ने लोगों के घरों की बिजली माफ कर दी है। कई युवाओं को नौकरी दी गई है।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News