Punjab के लिए बड़े खतरे की घंटी, जारी हुई चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 04:38 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में जल संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। पंजाब के बांधों में पानी लगातार कम होता जा रहा है। इससे न केवल जल संकट बढ़ेगा बल्कि बिजली उत्पादन भी कम होगा। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने एक चेतावनी जारी की है, जो बेहद चौंकाने वाली है। साफ कहा गया है कि बांधों में पानी 10 से 15 फीसदी कम है।
दरअसल, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने मानसून के बाद क्षेत्र में कम बारिश और बड़े बांधों वाले क्षेत्रों में बर्फ बनने के कारण पानी की उपलब्धता को लेकर सावधानी बरती है। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि अगर ठंड के मौसम में ज्यादा बारिश नहीं हुई तो पंजाब और हरियाणा समेत अन्य राज्यों को गर्मियों में पानी और बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। BBMB के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि हमने अपने सदस्य राज्यों से आने वाले महीनों में पानी की मांग का अनुमान लगाने में सावधानी बरतने को कहा है।
पंजाब के लिए खतरे की घंटी है। एक तरफ बड़े पैमाने पर ट्यूबवेलों के जरिए जमीन से पानी निकाला जा रहा है तो दूसरी तरफ नदियां भी अपने सूखे तटों पर पहुंच गई हैं। आपको बता दें कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान BBMB के सदस्य हैं, जो भाखड़ा और पोंग बांधों से पानी लेते हैं। भाखड़ा बांध में बुधवार को जलस्तर 1,633 फीट दर्ज किया गया, जो पिछले साल से करीब 15 फीट कम है। वहीं, पौंग बांध में जलस्तर पिछले साल से करीब 18 फीट कम है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here