Punjab : BSF को मिली कामयाबी, 13 करोड़ की हैरोइन सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 12:20 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): अमृतसर से लगते सीमा क्षेत्र में बी.एस.एफ. के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑप्रेशन के दौरान सीमावर्ती गांव अटारी के इलाके में हैरोइन की खेप लेने आए 2 तस्करों को 5.30 ग्राम हैरोइन के पैकेट के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

वहीं अजनाला के सीमावर्ती गांव बल्लड़वाल के इलाके में दो किलो से ज्यादा हैरोइन व 40.9 एम.एम. की गोलियां भी पकड़ी हैं। पकड़ी गई हैरोइन की कीमत 13 करोड़ रुपए के करीब आकी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News