Punjab : 25 वर्षीय युवती ने किया Suicide, परिवार का हाल बेहाल
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 11:51 PM (IST)

दोराहा (विनायक): दोराहा में एक 25 वर्षीय युवती ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार युवती रितु कौर दोराहा इलाके में किराए के कमरे में रहती थी और फरीदकोट जिले की रहने वाली सैमसंग कंपनी में कर्मचारी थी।
वहीं दोराहा स्थित कश्मीर मोबाइल शोरूम के साथ-साथ अन्य दुकानों पर भी काम करती थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में रितु का शव पंखे से लटकता मिला।
दोराहा थाना प्रभारी राव वरिंदर सिंह के अनुसार, तलाशी के दौरान कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। नोट में रितु ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस ने फरीदकोट में रहने वाले रितु के परिवार को घटना की सूचना दे दी है। दोराहा पुलिस ने शव को आपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पायल के शवगृह (मोर्चरी हाऊस) में रखवा दिया है।