Punjab: बड़े आतंकी नैटवर्क का पर्दाफाश, 3 आरोपी बिहार से काबू, विदेश भागने की फिराक में थे

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 08:38 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि अमृतसर पुलिस ने बी.के.आई. से जुड़े एक नशा आतंकी माडयूल का पर्दाफाश किया है, जिसमें तीन प्रमुख आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को उस समय काबू किया गया है, जब वे नेपाल भागने की फिराक में थे।

इस बारे डी.जी.पी. ने एक टवीट के जरिए जानकारी देते बताया है कि यह एक खूफिया आप्रेशन था, जिसमें तीन आरोपियों को बिहार के माधेपुर से पकड़ा गया है। इन लोगों हाल ही में एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हैंड ग्रेनेड व हथियारों की आपूर्ति की थी। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति अमृतसर के खंडवाला और छहर्टा इलाकों में रहते थे और उन्हें आगे की पूछताछ के लिए वापस लाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News