पंजाब में 3 दिन सरकारी छुट्टियों का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 10:25 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाबवासियों के लिए अगस्त महीना खुशखबरी लेकर आ रहा है, क्योंकि इस महीने लगातार तीन दिन की सरकारी छुट्टियां पड़ रही हैं। अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है। लंबा वीकेंड मिलने के कारण लोग सैर-सपाटे के लिए समय निकाल सकते हैं। दरअसल, पंजाब सरकार द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार 15, 16 और 17 अगस्त को लगातार तीन दिन छुट्टियाँ रहेंगी। इसका मतलब है कि शुक्रवार, शनिवार और फिर रविवार को स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
यहां बता दें कि:
15 अगस्त शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की राष्ट्रीय अवकाश रहेगी।
16 अगस्त शनिवार को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा, और इस दिन कई स्थानों पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
17 अगस्त रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
इस तरह पंजाब में तीन दिनों का लंबा वीकेंड रहेगा। गौर करने वाली बात यह भी है कि पंजाब में लंबे वीकेंड की यह छुट्टियां लंबे समय बाद पड़ रही हैं, जिससे लोग इन छुट्टियों का पूरा आनंद ले सकते हैं।