पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का Students के लिए बड़ा ऐलान, लिया गया अहम फैसला
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 10:46 AM (IST)

मोहाली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा यह ठोस निर्णय लिया गया है कि शिक्षा केवल किताबों और परीक्षाओं तक सीमित न रहे, बल्कि छात्रों को रचनात्मकता, नवीनता और असली जीवन में सीखने की दिशा में प्रेरित किया जाए, जैसा कि वर्तमान शैक्षिक विचारों के अनुरूप शिक्षा के स्वरूप की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य के तहत पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ‘नई पीढ़ी की शिक्षा के लिए शैक्षिक ढांचे पर पुनर्विचार’ विषय पर एक विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विशेषज्ञों ने इस बात पर विचार साझा किया कि कैसे छात्रों की प्रतिभा और विचारों को वास्तविकता में बदला जा सकता है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे की सोच अनमोल होती है और उसकी बौद्धिक देखरेख जरूरी है। इस संबंध में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड एक ऐसा सिस्टम बनाने में जुटा हुआ है, जहां छात्र खुले दिमाग से सोच सकें, नई खोजें कर सकें और अपनी रचनात्मकता की कानूनी सुरक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड से सहयोग भी प्राप्त कर सकें।
हर छात्र की सोच को मिलेगी बौद्धिक सुरक्षा
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने कहा कि हर छात्र के मन में कोई न कोई नया विचार होता है। हम चाहते हैं कि छात्रों के सपने हकीकत बनें और कोई भी उनकी बौद्धिक चोरी न कर सके। इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स विशेषज्ञ डॉ. रुचि शर्मा ने बताया कि छात्र अपनी रचनाओं या प्रोजेक्ट्स जैसे साइंस मॉडल, ऐप, खोज या स्टार्टअप को कैसे रजिस्टर कर सकते हैं, ताकि उन्हें कानूनी सुरक्षा मिल सके।