Punjab : 4 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, कर्ज और चिंता ने ली जान

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 09:46 PM (IST)

भवानीगढ़  (विकास): नजदीकी गांव झनेड़ी में मानसिक परेशानी के चलते 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने जहरीली दवा निगलकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति की मौत के बाद गांव में शोक फैल गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता गुरतेज सिंह झनेड़ी ने बताया कि बलविंदर सिंह (40) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी झनेड़ी बिजली मैकेनिक और 4 बेटियों का पिता था। बलविंदर सिंह के सर पर करीबन 5 लाख रुपए का सरकारी व गैर सरकारी कर्ज था और उसके पास अब कुछ ही जमीन बाकी बची थी। परिवार के मुताबिक उसे बेटियों के भविष्य और कर्ज में डूबे होने की चिंता थी जिसके चलते वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था।

झनेड़ी ने बताया कि शनिवार की शाम बलविंदर सिंह ने किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया। पता चलने पर उसे उपचार के लिए राजेंद्र अस्पताल पटियाला में दाखिल करवाया गया जिसकी रविवार सुबह मौत हो गई। बलविंदर की मौत के बाद उसकी पत्नी और बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। भाजपा नेता झनेड़ी और गांव वासियों ने राज्य सरकार से मृतक के परिवार की आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाई है। उधर, घराचों पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई मेहर सिंह ने कहा कि मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर 174 की कार्रवाई की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News