Punjab : लुटेरा गिरोह के 4 मैंबर लूट के सामान व तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 11:35 PM (IST)

साहनेवाल  : पुलिस थाना साहनेवाल अधीन आते पुलिस चौकी कंगणवाल के लूटपाट करने वाले गिरोह के चार मैंबरों को लूट के सामान व तेजधार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजवीर धुत्त निवासी जसपाल बांगर, विजय कुमार उर्फ काला निवासी सत्गुरु नगर, रणजीत सिंह कालिया, आकाशदीप सोनू उर्फ महंत के रुप में हुई है। जिनसे पुलिस ने 6 मोबाइल, दात व एक बाइक सहित तेजधार हथियार बरामद किए हैं।

जानकारी देते डी.एस.पी हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग लूटपाट करने के आदी है जो अकसर राहगीरों से मोबाइल फोन पैसे व वाहन लूट लेते हैं और वारदात को अंजाम देने की नीयत से एक प्लाट में बैठे हैं। जिस पर कंगणवाल पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मौके पर गिरोह के चार मैंबरों को गिरफ्तार करके उनसे लूट का सामान बरामद कर जांच शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News