Punjab : जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, बड़ी साजिश को किया नाकाम
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 07:30 PM (IST)

गुरदासपुर/बटाला (हरमन): पंजाब पुलिस ने अमेरिका में बैठे हुसनदीप सिंह द्वारा संचालित जग्गू भगवानपुरिया गिरोह से जुड़े पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर हत्या की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पीएक्स-5 पिस्तौल और एक .32 बोर की पिस्तौल सहित दो हथियार बरामद किए हैं। इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने आज दी।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी और इसे काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब, अमृतसर ग्रामीण और जिला बटाला पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान लवप्रीत सिंह, सिकंदर कुमार उर्फ गोला, ओंकारप्रीत उर्फ जशन (तीनों निवासी गांव शाहबाद, बटाला), गगनदीप उर्फ ज्ञानी (निवासी गांधी कैंप, बटाला), महिकप्रीत सिंह (निवासी अमृतसर) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, जो इस समय असम की सिलचर जेल में बंद है, ने हाल ही में अपनी मां की हत्या का बदला लेने के लिए एक विरोधी गैंग के सदस्य की टारगेट किलिंग की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि जग्गू भगवानपुरिया यह साजिश अमेरिका स्थित अपने साथी हुसनदीप सिंह के माध्यम से अंजाम देना चाहता था। इसके तहत उसने लवप्रीत सिंह सहित ग्राउंड हैंडलर्स और शूटरों से तालमेल किया। डीजीपी ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि इसके सभी पहलुओं को सामने लाया जा सके।