Punjab : स्कूल वैन में 7वीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने चालक पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 05:49 PM (IST)

बठिंडा : पंजाब के बठिंडा में शर्मनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्कूल वैन में सातवीं की छात्रा से अश्लील छेड़छाड़ की गई, जिसके बाद मां के बयान पर थाना थर्मल पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान वैन चालक मलकीत सिंह के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

मामले की पुष्टि करते हुए थाना थर्मल के एसएचओ गुरदर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस के पास दर्ज करवाए बयान में पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बेटी शहर के सिविल लाइन एरिया में स्थित सेंट जेवियर स्कूल में सातवी कक्षा की छात्रा है, जोकि स्कूल वैन के जरिए स्कूल आती जाती है। 13 अगस्त को जब उसकी बेटी घर पहुंची तो उसने बताया कि वैन चालक मलकीत सिंह ने उसके साथ अश्लील हरकतें की और उसके प्राइवेट पार्ट्स को टच किया। छात्रा का कहना है कि जब वह वैन में अकेली थी तो उस समय चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित छात्रा के मां के बयान दर्ज कर लिए हैं तथा वैन चालक मलकीत सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा के अलावा पॉक्सो एक्ट लगाकर केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि थाना थर्मल के एसएचओ गुरदर्शन सिंह ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News