Punjab : गैंगस्टर बंबीहा गिरोह का गुर्गा गिरफ्तार! पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 08:17 PM (IST)
मानसा (जस्सल) : पुलिस ने गैगस्टर बंबीहा गुट के गुर्गे को नाजायज असलहा के साथ गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपित से पुलिस ने तीन पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने पिछले दिनो हरियाणा के सिरसा जिले के गांव बड़ा गुड़ा में फायरिंग की दो वारदातों को अंजाम दिया था। गैगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग से संबंधित रामबख्श सिंह उर्फ बख्शी के खिलाफ पहले छह मामले दर्ज है, जिसमें तीन मामले सिरसा में दर्ज है, जिसमें वे भगौड़ा चल रहा है।
एसपी मनमोहन सिंह औलख ने बताया कि डीएसपी मानसा अमृतपाल सिंह भाटी, बुढलाडा डीएसपी सिकंदर सिंह के नेतृत्व में थाना सिटी बुढलाडा इंचार्ज कंवलदीप सिंह की ओर से शहर में संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों की चेकिंग के लिए विभिन्न पुलिस पार्टियों का गठन किया गया था। बुढलाडा थाने के एएसआई सुखजीत सिंह ने एक सूचना के आधार पर होली हार्ट स्कूल के नजदीक की गई नाकाबंदी के दौरान हरियाणा के सिरसा जिले के गांव सुखचैन वासी रामबख्श सिंह उर्फ बख्शी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 2 पिस्टल 32 बोर सहित 2 जिंदा कारतूस 32 बोर और एक देसी कट्टा 315 बोर देसी और 01 जिंदा कारतूस 315 बरामद करके उसके खिलाफ थाना सिटी बुढलाडा में आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया।

