3 सालों में आम आदमी क्लीनिकों ने बदली पंजाब की स्वास्थ्य तस्वीर, पढ़ें अब तक की Update
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 12:08 PM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जानकारी दी है कि 15 अगस्त 2022 से अब तक राज्य की 881 आम आदमी क्लीनिकों में 4.20 करोड़ से अधिक लोगों ने मुफ्त इलाज प्राप्त किया है। इसमें शहरी क्षेत्रों में 316 और ग्रामीण क्षेत्रों में 565 क्लीनिक शामिल हैं। इन क्लीनिकों में 107 प्रकार की मुफ्त दवाइयां और 47 प्रकार के मुफ्त डायग्नोस्टिक टेस्ट की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। मंत्री ने विभाग की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। ताजा मरीजों की फीडबैक के अनुसार 98 प्रतिशत मरीजों ने रिपोर्ट किया कि उन्हें क्लीनिक से ही दवाइयां मिली हैं।
मंत्री ने अधिकारियों को सभी आवश्यक दवाइयों के स्टॉक की हर समय उपलब्धता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आम आदमी क्लीनिक रोजाना लगभग 73,000 मरीजों को इलाज प्रदान कर रहे हैं, और प्रत्येक क्लीनिक में औसतन 83 मरीज रोज आते हैं। 4.20 करोड़ मरीजों में से 1.50 करोड़ नए मरीज हैं, जबकि 2.7 करोड़ मरीज फिर से क्लीनिक आए, जो मरीजों के विश्वास और संतुष्टि को दर्शाता है। इन क्लीनिकों ने लोगों के स्वास्थ्य देखभाल खर्च में लगभग 2000 करोड़ रुपये की बचत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मंत्री ने कहा कि ओपीडी में 54 प्रतिशत महिलाएं आ रही हैं, जो स्वास्थ्य देखभाल में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत हैं। इसके अलावा 13.9 प्रतिशत बच्चे और नाबालिग, 61.3 प्रतिशत वयस्क और 24.8 प्रतिशत बुजुर्ग नागरिक क्लीनिक पहुंचे। प्रत्येक क्लीनिक आईटी बुनियादी ढांचे से लैस है, जो पंजीकरण, चिकित्सकीय सलाह, जांच और नुस्खों का पूरी तरह से डिजिटलीकरण सुनिश्चित करता है।

