पंजाब में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से वापिस आते समय तबाह हुआ परिवार

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 12:39 PM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़: लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ के सरहिंद साइड जी.टी.रोड पर हुए दर्दनाक हादसे में एक छोटी बच्ची  सहित एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। 

हादसे का शिकार हुई कार में लुधियाना का एक परिवार सवार था, जो महाकुंभ मेले से लुधियाना लौट रहा था। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कार सरहिंद की तरफ से आ रही थी, जो स्थानीय गोल्डन हाइट्स होटल के सामने जी.टी. रोड के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। 

हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक छोटी बच्ची, एक महिला और दो लोगों को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल एक महिला को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। वहीं हादसे के बाद कुछ लोगों को कार का सामान लेकर भागते देखा गया, जिसमें बैटरी और अन्य सामान भी शामिल था, जिनमें से एक को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News