पंजाब में बोलेरो गाड़ी का तांडव, कई गाड़ियों को कुचलती गई आगे, देख दहले लोग...
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 04:09 PM (IST)

फाजिल्का: फाजिल्का में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जहां एक बोलेरो गाड़ी ने कई गाड़ियों को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार, बोलेरो चालक का कहना है कि वह अपनी साइड में आ रहा था, तभी एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी बोलेरो गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद बोलेरो बेकाबू हो गई और कई गाड़ियों से टकरा गई।
हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं और तीन-चार गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। घायलों में एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नई दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
बोलेरो चालक का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने नशा किया हुआ था, जिस कारण उसने तेज रफ्तार के साथ ट्रैक्टर-ट्राली उसकी बोलेरो में मार दी। लोगों ने भी ट्रैक्टर चालक को कसूरवार बताया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एस.एच.ओ. का कहना है कि जो भी आरोपी पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।