Punjab : Birthday Party के जश्र के बीच बड़ा हादसा, हुआ कुछ ऐसा कि ...
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 07:28 PM (IST)
अमृतसर : अमृतसर में बर्थडे पार्टी के दौरान युवक पर जानलेवा हमला होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि थाना सदर के अंतर्गत आते इलाका मजीठा रोड पर स्थित एक घर में चल रही बर्थडे पार्टी के दौरान युवक पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। घायल युवक की पहचान दिलप्रीत सिंह के रूप में हुई, जिसे कि अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके घर में बेटी की बर्थडे पार्टी चल रही थी तो इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को सामान लेने के लिए बाजार भेजा, लेकिन रास्ते में कुछ युवकों से उसकी बहस हो गई और उन्होंने तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है तथा पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों पर केस दर्ज कर लिया है तथा हमलावरों की पहचान की जा रही है ताकि जल्द से जल्द उन्हें काबू किया जा सके।