Punjab : कोहरे की आड़ ड्रोन के जरिए घुसपैठ, हेरोइन की बड़ी खेप बरामद
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 12:06 AM (IST)
अमृतसर (नीरज): कोहरे की आड़ में तस्करों ने फिर से बड़े ड्रोन उड़ाने शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना घरिंडा की पुलिस ने सीमावर्ती गांव नेष्टा जो कि बार्डर फैंसिंग से बिल्कुल 200 मीटर की दूरी पर है, उसमें एक सात फुट चौड़ा ड्रोन जब्त किया है, जोकि अपने साथ एक 8 किलो का हैरोइन का पैकेट लेकर जा रहा था और ऐंटी ड्रोन सिस्टम या फिर बैटरी खत्म होने जैसे तकनीकी कारणों के कारण नीचे गिर गया।
पुलिस की बात करें तो आमतौर पर बी.एस.एफ. की तरफ से इस प्रकार के बड़े-बड़े ड्रोन जब्त किए जाते हैं, जो आठ से 15 किलो तक का वजन उठाने में सक्षम होते हैं। वहीं भारत-पाकिस्तान बार्डर की बात करें तो शाम पांच बजे के बाद सीमावर्ती इलाकों सहित शहरी इलाकों में भी घना कोहरा शुरू हो गया है, जिसकी आड़ लेकर तस्कर किसी न किसी बड़ी खेप का इधर-उधर करने की फिराक में रहते हैं।

